चारा घोटाला- लालू यादव दोषी करार, जेल में मनाएंगे नया साल

चारा घोटाला मामले में फैसला आ गया और लालू दोषी करार दिए गए। अब राजद सुप्रीमो लालू यादव नया साल जेल में मनाएंगे। कहा जा रहा है कि जब तक सज़ा के समय का एलान नहीं होता तब तक लालू यादव जेल में ही रहेंगे। खबर है मामले में कोर्ट 3 तारीख़ को सज़ा का एलान कर सकता है। जगन्नाथ मिश्र को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

कोर्ट के बाहर काफी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है। आरजेडी के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि लालू को फंसाया जा रहा है। वह यह भी कह रहे हैं कि लालू के साथी नेताओं को क्यो छोड़ा गया है।

खबर है कि लालू को बिरसा केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा। बता दें कि ये वही बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल है, जो पशुपालन विभाग की जमीन पर बना हुआ है।

बता दें कि अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया है। अवैध ढंग से धन निकालने के इस मामले में लालू प्रसाद यादव एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 477 ए, 201, 511 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) एवं 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *