नीरजा भनोट के हत्यारों की 31 साल बाद FBI ने जारी की तस्वीरें

ओपिनियन पोस्‍ट

एफबीआई (FBI) ने  मुंबई में पैन एम एयरलाइन्स की ‘हाईजैक हीरोइन’ नीरजा भनोट को मारने वाले आंतकियों की तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में हाईजैकर्स मोहम्मद हाफिज अल टर्की, मोहम्मद अब्दुल्ला खलिल हुसैन अर्याल, जमाल सईद अब्दुल रहीम और मोहम्मद अहमद अल मुन्नव्वर है। बता दें कि एयरहोस्टेस नीरजा भनोट ने अपनी जान पर खेलकर 360 लोगों को मरने से बचाया था। FBI ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन चार आंतकवादियों की तस्वीरें साझा की है। FBI ने यह तस्वीर 2000 में एज-प्रोग्रेसन टेक्नोलॉजी से ली थी। अब इसको इन्होंने एफबीआई प्रयोगशाला में बनाया है।

कौन थीं नीरजा भनोट 

नीरजा का जन्म 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़ में हुआ था। इनके पिता हरीश भनोट पत्रकार थे और मां रमा भनोट हाउस वाइफ थीं। नीरजा की पढ़ाई मुंबई में हुई थी। जहां वह अपने फैमली के साथ रहती थी। नीरजा का विवाह वर्ष 1985  में हुआ था लेकिन फिर तलाक हो गया था। 5 सितम्बर 1986 के दिन मुंबई से अमेरिका जाने वाली पैन एम 73 फ्लाइट में नीरजा बतौर एयरहोस्टेज सवार थीं और फ्लाइट हाईजैक हो गई।  एयरक्राफ्ट के अंदर घुस कर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और एयरक्राफ्ट को अपने कब्‍जे में ले लिया था।  आतंकी इस फ्लाइट को इजरायल में ले जाकर क्रैश करना चाहते थे। इस फ्लाइट में नीरजा मुख्य पर्सर के रूप में तैनात थीं। इस फ्लाइट में करीब 360 यात्री मौजूद थे। जिनको नीरजा ने बचाया था लेकिन खुद ना बच सकीं। नीरजा की मौत के बाद बहादुरी के लिए उन्हें भारत सरकार ने शान्ति काल के अपने सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया और साथ ही पाकिस्तान सरकार और अमरीकी सरकार ने भी उन्हें इस वीरता के लिए सम्मानित किया है। बता दें कि नीरजा पर बॉलीवुड में ‘नीरजा’ फिल्म भी बन चुकी है। जिसमें सोनम कपूर ने बतौर एक्ट्रेस काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *