फारुक टकला गिरफ्तार, माना जाता है दाऊद का दायां हाथ

मुंबई बम धमाकों के आरोपी फारुक टकला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फारुक 1993 बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी है। कुछ लोग उसे दाऊद का दायां हाथ तक मानते हैं। सीबीआई को फारुक से काफी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

टकला पर आपराधिक साजिश, मर्डर, हत्या की कोशिश, फिरौती और आतंकी साजिश जैसे कई मामले दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई का मानना है कि फारुख टकला ही वह शख्स है, जिसने मुंबई में बम धमाके का पूरा प्लान बनाया था। फारुक की योजना के मुताबिक ही मुंबई जैसे शहर में एक साथ 12 जगहों पर धमाके किए गए। बताते हैं कि 1993 में बम धमाके के बाद जब फारुक भारत से दुबई भाग गया, तो भारत सरकार ने इंटरपोल से मदद मांगी थी।

इसके बाद इंटरपोल ने 1995 में फारुक टकला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के जारी होने के करीब 22 साल बाद टकला को सीबीआई अपनी गिरफ्त में ले पाई है। दुबई में रहते हुए फारुक लगातार डी-कंपनी के संपर्क में रहा। बताया जा रहा है कि वह दुबई में डी-कंपनी के काम संभालता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *