सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का डेटा लीक मामला गरमाता जा रहा है। अब फेसबुक छोड़ने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का भी नाम शामिल हो गया है।फरहान ने ट्विटर के जरिए ये ऐलान किया है कि वो अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर रहे हैं।
फरहान ने लिखा है कि गुडमार्निंग मैं आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है। बरहाल वैरीफाइड ‘फरहान अख्तर लाइव पेज’ अब भी एक्टिव है।
आपको बता दें की फरहान और बड़ी-बड़ी सेलेब्रटीज फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। ये मामला तब शुरू हुआ जब ये दावा किया गया कि ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने इस सोशल साइट के पांच करोड़ यूजर्स से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया है।
हालांकि, फरहान ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट करने का कारण नहीं बताया है। बता दें कि सबसे पहले #DeleteFacebook कैंपेन की शुरुआत व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने की थी। वहीं अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी भी अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर चुके हैं।
डाटा लीक होने के बाद फेसबुक की मुसीबत काफी बढ़ गई है। कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक को ऐड देना और उससे ऐड लेना भी बंद कर दिया है। वहीं मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए पहले फेसबुक पर माफी मांगी और फिर अखबार में विज्ञापन देकर माफी मांगी है।