सोनू का मौलवी को जवाब,कहा- अलीम मेरा सिर गंजा करेगा, 10 लाख ले आना

सोनू निगम अपने किए गए ट्वीट के बाद कई लोगों के निशाने पर हैं। पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने तो सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। कादिरी का कहना है कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

वहीं सोनू निगम ने ट्वीट कर इस फतवे पर चुटकी ली है। सोनू ने लिखा – दोपहर 2 बजे अलीम मेरे घर आकर मेरा सिर गंजा करेगा। 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी।

https://twitter.com/sonunigam/status/854548450548908032

सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है, जिस कारण उन्हें देश के बाहर निकाल देना चाहिए। सोनू निगम को राष्ट्रद्रोही बताते हुए कादिरी ने कहा, किसी के पास किसी भी अन्य धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है।

इसके बाद सोनू निगम ने इस खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है-

https://twitter।com/sonunigam/status/854541196210847745

https://twitter।com/sonunigam/status/854541196210847745

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *