डेरा सर्मथ्‍ाकों की हिंसा भरी गुंडागर्दी में 28 लोग मारे गए, पंजाब-हरियाणा में हालात बेकाबू

ओपिनियन पोस्‍ट

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट साध्‍वी से दुष्‍कर्म के आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्‍सों में हिसां, आगजनी व ताेड़फोड शुरू हो गई है। पथराव, धारदार हथियारों से हमले और पुलिस की जवाबी कारवाई में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। 250 से ज्‍यादा लोग घायल हुए है । इनमें करीब 40 की हालत नाजुक है। मारे गए लोगों में से 27 सिर्फ पंचकुला में मारे गए है। पंचकुला शहर मे जगह-जगह पथराव , आगजनी और देर रात तक उपद्रव की खबरे मिलती रही । डेरा सर्मथकों ने कई रेलवे स्‍टेशन, आयकर दफ्तर व अन्‍य जगहों पर आगजनी की है। कई जगह डेरा सर्मथकों के उग्रे हमलों के कारण पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को भी पीछे हटना पडा। सेना व सुरक्षा बलों ने उप्रदवियों की गिरफ्तारी का काम शुरू किया । उन्‍हें पहले से बनायी गई अस्‍थायी जेलाें में भेजा जा रहा है। पंचकूला शहर में प्रशासन ने कफ्यू लगा दिया है।
इस बीच प्रशासन ने साफ किया है कि चंडीगढ के चंडीमंदिर कैंट में गुरमीत राम रहीम को मैडीकल चैकअप करने के बाद उन्‍हें हैलीकॉप्‍टर से रोहतक जेल ले जाया गया। जहां उन्‍हें सोमवार तक रक्‍खा जाएगा। जेल के बाहर सेना की तैनाती की गई है।
बता दें कि फैसला आने के बाद आक्रोश में आए डेरा सर्मथकों ने सबसे पहले मीडिया कर्मियों पर हमला किया। कई टीवी चैनलों की ओबी वैन को जला दिया गया। बताया गया है कि एक दर्जन से ज्‍याद ओबी वैन तोडी गई है। कई घायल मीडिया कर्मियों को अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है। पंचकूला के आसमान पर फैसलें के बाद आंसू गैस और आगजनी के बाद काले धुंए के ही बादल दिख रहे है। पंचकूला के सेक्‍टर 3 व 5 में आगजनी की घटनाए हुई। एक जीवन बीमा अस्‍पताल की इमरात को आग के हवाले कर दिया गया। डेरा सर्मथकों ने चंडीगढ शिमला मार्ग पर भी गाडियों में तोडफोड़ की गई। सिरसा शहर को सेना के हवाले कर दिया गया है।हरियाणा के कैथल शहार में भी हिंसा व आगजनी की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाया गया है।
dera-violance-1पंजाब के मालवा क्षेत्र में गुरमीत राम रहीम के सबसे ज्‍यादा अनुयायी रहते हैं। दो शहरों मनोट और मानसा में रेलवे स्‍टेशनों को आग लगा दी गर्इ कई सरकारी दफतरों में तोडफोड व आगजनी की गइ जिसके चलते जमकर उपद्रव हुआ है। मुक्‍तसर व मलोट के पैट्रोल पंपों पर भी आग लगायी गई। इसीलिए पंजाब के भंटिडा, फिरोजपुर और मानसा में प्रशासन ने अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया। संगरूर के तहसील दफ्तर व बरनाला में टेलीफोन एक्‍सचेंज में आग लगा दी गई। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हरियाणा के सीएम ने भी लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्‍यान न देने का का अनुरोध किया है। साथ ही उन्‍होंने कानून को हाथ मे लेने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
इधर दिल्‍ली में पंजाब व पंचकुला की घटनाओं को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है। उत्‍तराखंड में पुलिस को ऐसे किसी हालात से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। हालांकि दिल्‍ली में पुलिस की तमाम चौकसी के बाद डेरा की आग दिल्‍ली तक पहुंच गई है। डेरा सर्मथकों ने शाहदरा के गोलचक्‍कर,आनंद विहार, ख्‍याला, मंगोलपुरी,जहरंगीर पुरी, डीटीसी की दो बसों समेत कुछ स्‍थानों पर आगजनी की है। आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पर खाली खड़ी रीवा एक्‍सप्रेस के दो डिब्‍बों में आग लगा दी गई। दिल्‍ली में कुल सात जगहों से हिंसा की खबरे सामने आ रही है।सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। यूपी के लोनी में भी डेरा सर्मथकों ने पथराव और तोडफोड की है। नोएडा में धारा 144 लगाई गई है।
इस दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद हरियाणा-पजांब हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की तमाम संपत्तियां जब्‍त कर सार्वजनिक व सरकारी संपित्‍तयों के नुकसान की भरपाई का आदेश दिया है। दूसरी तरफ अदालत के फैसले और हिंसा के बाद डेरा सच्‍चा सौदा ने बयान जारी कर कहा है कि बाबा के साथ अन्‍याय हुआ है और वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। डेरे ने कहा है कि दूसरे धर्मुगुरूओं की तरह उनके बाबा को भी फंसाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *