21वें कॉमनवेल्थ खेलों में प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत ने दिन का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता।

श्रेयसी ने कुल (96+2) अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने चारो राउंड में 24,25,22,25 का स्कोर हासिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एम्मा कॉक्स ने (96+1) अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि स्काटलैंड के शूटर लिंडा पियरसन 87 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

बता दें कि भारत की श्रेयसी सिंह और ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स का एक समय स्कोर 96-96 की बराबरी पर था, लेकिन शूटऑफ राउंड में श्रेयसी ने 2 प्वाइंट की बढ़त लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि अम्मा को 1 ही प्वाइंट मिला और वह पिछड़ गईं। वहीं, भारत की वर्षा वर्मन 86 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 45-48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश करते स्वर्ण की जंग तय कर दी, तो पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक मिलना तय कर दिया है।

कुल मिलाकर अभी तक भारत के पदकों की संख्या 23 हो गई है। इसमें 12 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।