जयपुर में पुलिस – पब्लिक में बढ़े झगड़े के बाद 4 थानों में कर्फ्यू, 1 की माैत

अाेपिनियन पाेस्ट
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में पुलिसकर्मी के द्वारा एक युवक को डंडे से मारने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में एक की मौत हो गई। मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने जयपुर के चार थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। रामगंज, गलता गेट, बड़ी चौपड़, मानक चौक और सुभाष चौक पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

View image on TwitterView image on Twitterदरअसल, पुलिसकर्मी के द्वारा युवक के साथ मारपीट से नाराज लोग बड़ी संख्या में रामगंज थाने पर इकट्ठा हो गए। थाने के बाहर आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करने के दौरान ही भीड़ में से कुछ ने थाने पर पथराव किया और ट्रांसफॉर्मर में आग लगा दी। भीड़ ने थाने के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। साथ ही एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। View image on Twitterपुलिस ने आंसू गैस छोड़े
जिसके बाद उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने तुरन्त विभिन्न थानों के 150 जवानों के मौके पर भेजा। साथ ही एसटीएफ और क्यूआरटी के जवानों को भी रामगंज में तैनात किया गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। पुलिस की लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। युवक चारदीवारी इलाके में पतंग वाले मोहल्ले का निवासी आदिल था।

ये है तनाव की वजह
मामले की शुरूआत देर रात को हुई जब साजिद नाम का युवक बाइक पर बिना हेलमेट अपने परिवार के साथ जा रहा था। अचानक एक पुलिस कांस्टेबल ने युवक पर बिना हैलमेट के होने के कारण डंडा मार दिया। जिसके बाद उसका और उसकी पत्नी का विवाद पुलिसकर्मी से हो गया।

बच्ची के हाथ टूटने की फैली अफवाह
विवाद के बाद आस-पास में यह अफवाह फैल गई कि पुलिसकर्मी के डंडे से एक बच्ची का हाथ टूट गया है। जिसके बाद थाने के आस पास हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। आक्रोशत लोग थाने के आसपास आगजनी करने लगे। इसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस के जाब्ते ने मामले को संभाला। करीब 1 घण्टे के उपद्रव के बाद मामला शांत हुआ।

कर्फ्यू वाले इलाकों में आज स्कूल बंद
रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक और गलता गेट थाना इलाकों में रात करीब 1 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। इन इलाकों में शनिवार को स्कूल समेत दूसरे इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे।

दिल्ली-आगरा की ओर जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट
चार दीवारी में हालात तनावपूर्ण होने से किशनपोल चांदपोल में भी पुलिस बल तैनात कर दिया। सिंधी कैंप से दिल्ली-आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बसों और दूसरी गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को आमेर से नहीं निकालकर एक्सप्रेस हाइवे से निकाला गया। वहीं आगरा रोड पर जाने वाली गाड़ियों को कड़ी सिक्युरिटी में ट्रांसपोर्ट नगर से निकाला गया। लोगों के गुस्से काे देखते हुए दिल्ली बाईपास पर ट्रैफिक रोक दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *