कोलकाता।

भारत पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 74 रन तक पहुंच गया है। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर के खेल के बाद दूसरे दिन भी बारिश ने खेल को प्रभावित किया और सिर्फ 21 ओवर का खेल हो पाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा के वक्त चेतेश्वर पुजारा 47 रनों पर नाबाद हैं और 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं लोकल खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा।

दूसरे दिन दोनों विकेट शनाका ने झटके। पहले उन्होंने कल के अविजित बल्लेबाज अजिक्या रहाणे को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अश्विन को प्वाइंट पर कैच कराया।

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने धैर्य और एकाग्रता का फिर से बेजोड़ नमूना पेश करते हुए एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से श्रीलंका के तेज गेंदबाज दासुन शनाका ने दो विकेट झटके जिससे भारत पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 74 रन तक पहुंचा।

पुजारा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने बादलों भरे मौसम में घसियाली पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा। उन्‍होंने फिर से बेहतरीन रक्षात्मक तकनीक का नमूना पेश किया और केवल खराब गेंदों पर ही रन जुटाए।

पुजारा सुबह आठ रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 102 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद 47 रनों की पारी में नौ चौके जमाए। वह अपने अर्धशतक से केवल तीन रन दूर हैं। भारत के तीसरे नंबर के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन संयम बरतकर पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन्हीं पर शॉट जमाए।

जब पुजारा 24 रन पर थे, तो उनके हाथ के निचले हिस्से पर गेंद लगी। 25वें ओवर में लाहिरू गामागे की उछाल लेती हुई शॉर्ट पिच गेंद उनके हाथ पर लगी और इस बल्लेबाज ने दर्द से कराहते हुए तुरंत दस्ताना निकाला।

अगले ही ओवर में शनाका ने अश्विन का विकेट झटका. लेकिन पुजारा इससे विचलित हुए बिना, संयम के साथ खेलते रहे. उन्होंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और बारिश के कारण पहले सेशन के रूकने तक बाउंड्री से ही रन जुटाए।

बारिश के कारण लंच निर्धारित समय से दस मिनट पहले लिया गया. कल सिर्फ 11.5 ओवर डाले गए थे और आज भी केवल 21 ओवर का खेल ही संभव हो पाया।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन सुरंगा लकमल ने तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन आज शनाका अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए जिन्होंने सुबह अजिंक्य रहाणे (04) और रविचंद्रन अश्विन (04) को आउट कर 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।