दिल्ली से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सपर सस्ता हो गया है। इसकी एक वजह विमान के किराए में यूजर डेवलेपमेंट चार्ज(यूडीएफ) के कम होना है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ सिर्फ 10 रुपये और अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए 45 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले दिल्‍ली से उड़ान भरने वाले हर यात्री को 1131 रुपये तक यूडीएफ देना पड़ता था। इसके अलावा दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विमानों के लैंडिंग और पार्किंग चार्ज में भी भारी कटौती की गई है। हालांकि एयरलाइंस कंपनियों इसका कितना लाभ अपने यात्रियों को देती हैं, यह देखना पड़ेगा।

क्या है UDF?

यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) भारतीय एयरपोर्ट्स पर एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 के रूल-89 के तहत ली जाती है। यूडीएफ अलग-अलग एयरपोर्ट के बीच दूरी के आधार पर तय होता है। बड़े एयरपोर्ट्स पर यह चार्ज एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए) तय करता है, जबकि छोटे एयरपोर्ट्स पर इसे एविएशन मिनिस्ट्री तय करती है।

दरअसल,, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूडीएफ में कटौती करने का ऑर्डर दिसंबर 2015 में दिया था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट की पिटीशन पर दिल्ली हाईकोर्ट से इस पर स्टे दे दिया था। तभी से यह पेंडिंग था। – एअर इंडिया ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर 3 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिए गए स्टे को रद्द कर दिया।