ये हैं आईसीसी के नए नियम

  1. टेस्ट क्रिकेट में पहले 80 ओवर के बाद 2 रिव्यू टीम को मिल जाते थे। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब एक पारी के 80 ओवरों के बाद कोई टॉप-अप रिव्यू नहीं मिल सकेगा। उससे पहले टीम को सिर्फ 2 डीआरएस ही मिलेंगे।
  2. साथ ही टी-20 क्रिकेट में आईसीसी ने डीआरएस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।
  3. बल्ले की लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बल्ले के ऐज की मोटाई 40 एमएम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसकी डेप्थ भी 67 एमएम से ज्यादा नहीं हो सकती। क्रिकेटरों को नियमों से बड़े बल्लों के उपयोग से रोकने के लिए अंपायर बैट गेज का इस्तेमाल करेंगे।
  4. अगर बल्लेबाज का बैट क्रीज के अंदर आ जाए और उसके बाद अगर उसका बैट हवा में चला जाये और गिल्लियां बिखर जाती हैं, तो भी बल्लेबाज आउट नहीं दिया जाएगा। पहले अगर हवा में बल्ला रहने पर बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता था।
  5. नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर खेल भावना के खिलाफ जाता है, तो अंपायर उसे रेड कार्ड दिखाकर पूरे खेल के लिए मैदान से बाहर भेज सकता है।
  6. इसके अलावा, कोई बल्लेबाज तब भी रन आउट या स्टंप हो सकता है अगर बॉल विकेट कीपर या फील्डर के हेलमेट में लग कर स्टंप में लग जाए।