Asian Games 2018 के 10वें दिन भारत को अब तक तीन सिल्वर मेडल मिल चुके हैं। तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में भारत की महिला और पुरुष, दोनों टीमों को कोरिया के हाथों फाइनल में हार मिली। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग ने हराया। ट्रैक एंड फील्ड पर भी भारत के लिए बड़े सितारे अपना जलवा दिखाएंगे।
भारत की टेबल टेनिस पुरुष टीम को सेमीफाइनल में कोरिया ने 3-0 से हरा दिया है, इसी के साथ इस इवेंट में भारत का सफर खत्म हुआ और टीम को ब्रॉन्ज से संतोष करना होगा।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ताई जू-यिंग ने आसानी से मात दी और मुकाबला 21-13, 21-16 से जीता। भारत के लिए ये आज तीसरा सिल्वर है।