रमजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए अहम फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ अभियान न चलाने का निर्देश दिया है।
लेकिन अगर प्रदेश में किसी तरह का आतंकी हमला होता है, तो सेना जवाबी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगर आतंकी आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं, तो सेना को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि कश्मीर के सभी मुस्लिम भाई-बहन सरकार और सेना की इस पहल का सहयोग करेंगे, ताकि सभी शांतिपूर्वक रमजान मना सकें।