बुलेट ट्रेन में होंगे ब्रेस्ट फीडिंग रूम और मेकअप मिरर

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बुलेट ट्रेन की नई सौगात मिलने वाली है। कई तरह की सुविधाओं से लैस इस बुलेट ट्रेन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वॉशरूम की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं इस ट्रेन में महिलाओं के लिए स्तनपान कराने और बीमार यात्रियों के लिए अलग से कमरे बने होंगे। यहीं नहीं इस ट्रेन में महिलाओं के लिए मेकअप की भी व्यवस्था होगी, जिसके लिए तीन मिरर लगा रहेगा।

इस बुलेट ट्रेन को मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी को तय करने में दो घंटे सात मिनट का समय लगेगा। इस रूट पर ये ट्रेन 21 किलोमीटर लंबी सुरंग से होकर गुजरेगी। रेलवे 9,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि बाकी राशि गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारें देंगी।

बताते चलें कि ई-5 शिंकासेन बुलेट ट्रेन भारत में चलेगी। शिंकासेन बुलेट सीरीज की 25 ट्रेनों का ऑर्डर दिया गया है, इन ट्रेनों पर 5,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 731 सीटों वाले ई-5 शिंकासेन बुलेट ट्रेन जापान की हाईस्पीड ट्रेन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *