रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी लेटेस्ट बुलट Thunderbird 350X और 500X लॉन्च कर दी हैं। Thunderbird 350X की एक्स-शोरूम (दिल्ली) प्राइस 1.56 लाख और Thunderbird 500X की प्राइस 1.98 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे ब्राइट ब्लू, ऑरेंज, व्हाइट और रेड चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बुलट को क्रजूर बाइक के जैसा लुक दिया गया है। साथ ही, बाइक के फ्यूल टैंक के कलर का टच अलॉय व्हील में दिखाई देगा।

इस बुलट में नए 9-स्पॉक अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। बुलट में सिंगल सीट दी गई है, जो ज्यादा कम्फर्टेबल है। दोनों मॉडल में LED डेटाइम रनिंग लैम्प दिए गए हैं। इसमें हैडलैम्प और टेललैम्प LED है। हालांकि, बाइक के इंजन का पावर पुरानी Thunderbird के बराबर ही है।

रॉयल एनफील्ड की मार्केट भारत में तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने सेलिंग के मामले में बजाज पल्सर को पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने Classic 350 की 49,534 यूनिट सेल कीं। वहीं, पल्सर की 43,392 यूनिट बिकी। बजाज पल्सर की लॉन्चिंग से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां सेल हो चुकी हैं।