BSF जवान ने किया खाने के खस्ताहाल का खुलासा, राजनाथ सिंह ने दिए जांच के आदेश

बीएसएफ के एक जवान के वीडियो से सनसनी मच गई है। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।

बीएसएफ के 29वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर यादव ने वीडियो के जरिये कैंप में बनने वाले खाने का वीडियो लोगों तक पहुंचाया है। यह जवान जम्मू कश्मीर में तैनात है। जहां वह बता रहा है कि कड़कती ठंड में जवानों को ड्यूटी करनी पड़ती है लेकिन उनके खाने-पीने का अधिकारी ध्यान नहीं रखते।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये जवान इन गंभीर समस्याओं को दिखाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। जवान ने आरोप लगाया है कि बड़े अधिकारी अनाज बेच देते हैं। सरहद पर तैनात इस जवान ने बकायदा जले हुए पराठे और चाय का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जवान ने कहा कि सरकार सब कुछ देती है, लेकिन अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं। वीडियो में तेज बहादुर यादव ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

इस बीच ट्विटर पर BSF की तरफ से सफाई दी गई, जिसमें कहा गया कि BSF अपने जवानों के कल्याण के प्रति पूरी तरह गंभीर है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसकी जांच होगी। BSF ने यह भी कहा है कि जिस जवान ने यह वीडियो बनाया है, वह कई बार अनुशासनहीनता कर चुका है। BSF की तरफ से कहा गया कि इस जवान पर ड्यूटी से गायब रहने और शराब पीने के आरोप भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *