बुधवार रात करीब 12 बज कर 40 मिनट पर उत्तरी चीन में एक केमिकल प्लांट के पास धमाका हुआ है। इस धमाके में 22 लोगों की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं। जो लोग घायल हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत आग में झुलसने की वजह से हुई है। ये प्रांत चीन की राजधानी बीजिंग से उत्तर-पश्चिम में करीब 200 किलोमीटर दूर है। उत्तरी चीन के पास हुए इस भयानक धमाके में 22 लोगों की मौत, जबकि दर्जनों घायल हो गए।
ये धमाका चीन के होपेह स्थित शेंघुआ केमिकल कंपनी के पास हुआ। इस हादसे की चपेट में 50 बड़े और छोटे वाहन भी जलकर खाक हो गए। यह खबर चीन के सीजीटीएन मीडिया ने ट्विटर पर शेयर की है।
टीवी चैनल सीजीटीएन ने हादसे से जुड़ी कई तस्वीर और अपडेट ट्विटर पर शेयर किये हैं, जिसमें हादसे से जुड़े मंजर साफ दिख रहे हैं। काफी संख्या में कारें आग के चपेट आकर जली हुई है। ट्वीट की गई तस्वीरों में घटनास्थल पर मौजूद फायर फाइटर्स आग को बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। धमाका केसे हुआ इसकी जांच चल रही है।