सासाराम कोर्ट परिसर : विस्‍फोटों से सबक नहीं लेती पुलिस

पटना। रोहतास जिले के सासाराम कोर्ट परिसर में चार माह बाद नक्‍सलियों ने फिर विस्‍फोट कर दिया है, जिसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। इसी साल 12 मार्च को भी बम विस्फोट हुआ था। लेकिन, उस घटना के बाद भी पुलिस सबक नहीं ले सकी। इसी का परिणाम है कि 13 जुलाई को भी बम विस्फोट की घटना हुई। सवाल उठता है कि पुलिस पिछली घटना से सबक क्‍यों नहीं लेती, जबकि उसे मीडिया ने भी चेता दिया था। न्यायालय के बाहर बाइक इस कदर लगाई जाती हैं,  जैसे वहां पार्किंग हो। ब्लास्ट में कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बम की आवाज सुन कचहरी परिसर एवं जीटी रोड के आस पास के व्यवसाइयों व राहगीरों में भगदड़ मच गई।

हादसे में सासाराम शहर के भारतीगंज निवासी गुड्डू सिंह उर्फ सचिन की मौत हो गई। सुपौल में पदस्थापित सिपाही के चेनारी के बहुरा निवासी पासवान एवं मचवार निवासी शिवरतन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मॉडल थाने की पुलिस पहुंच गई। उसके बाद अन्य थानों की पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास बम से निकले कई तार बिखरे हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, धमाका बाइक के पास हुआ। बाइक को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका है। धमाका करने में बाइक का इस्तेमाल किया गया। इसे नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को घटना वाली जगह से एक डेटोनेटर भी मिला है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट काफी जोरदार था। धमाके के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। 11 मार्च 2016 को सासाराम सिविल कोर्ट के बाहर नक्सलियों के विस्‍फोट में वकील का एक क्लर्क और एक लड़की जख्मी हो गई थी। मौके से नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ था।

सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम बाइक के पास रखा हुआ था, जिसके फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। धमाके से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोर्ट के पास हमेशा की तरह चहल-पहल थी, लेकिन अचानक हुए बम धमाके से यहां भगदड़ मच गई। तीन लोग भी घायल हो गए। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। मौके पर धूल का गुबार छाया गया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक की आवाज सुनी गई और धमाके में प्रयुक्त बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा स्थल पर सन्नाटा छा गया और  राहत व बचाव कार्य में राहत व बचाव दल के साथ आम लोग भी आगे आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *