bcci

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की टीम के लिए कोच की तलाश खत्म हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।

वनडे और टी-20 सिरीज के लिए भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी।

बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बांगड़ टीम के हेड कोच होंगे, जबकि अभय शर्मा को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

ज़िम्बाब्वे में भारतीय टीम तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी-20 अंतरारष्ट्रीय मैच खेलेगी। दौरा 8 जून से शुरू होगा।

बता दें कि अध्यक्ष पद संभालने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जल्द ही टीम के कोच के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। टीम इंडिया के नए कोच पर बोलते हुए बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि इस पद के लिए हम विज्ञापन देंगे। जिम्बाब्वे कोचिंग स्टाफ 29 मई तक चुन लिया जाएगा।