सोशल- नवाजुद्दीन सिद्दकी हमेशा नए अवतार में नजर आते हैं

नवाजुद्दीन सिद्दकी की आने वाली फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का टीजर पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर को देखें तो नवाजुद्दीन लुंगी पहने हुए रेगिस्तान सी दिखने वाली जगह में हाथ में डिब्बा, कंधे पर ट्रांजिस्टर लिए जा रहे हैं। पोस्टर में टैग लाइन बैंगिंग दिस समर यानी गर्मी में गर्जना है। फिल्म में नवाजुद्दीन एक कॉन्ट्रेकटर किलर के तौर पर गर्जते नजर आएंगे यही नहीं फिल्म में नवाजुद्दीन थ्रिलर के साथ साथ रोमांस करते भी दिखेंगे। babu

फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ बिदिता बैग होंगी। नवाजुद्दीन फिल्म में बाबू और बिदिता फुलवा के किरदार में होंगे। हालांकि बिदिता से पहले फिल्म में चित्रांगना सेन अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली थी लेकिन फिल्म के डारेक्टर प्रीतिश नदीं के बेटे कुशन नंदी के साथ एक सीन को लेकर हुए विवाद के बाद चित्रांगना ने फिल्म छोड़ दी थी।

फिल्म के पोस्टर से लोग फिल्म के मिजाज का अंदाजा लगा रहे हैं। क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को देखकर क्या कहा जा रहा है जानिये-

निर्देशक कुशन नंदी के पिता प्रीतिश नंदी लिखते हैं बेटे टीजर पोस्टर पसंद आया, बहुत बढ़िया लग रहा है-

दीपक के नाम से ट्वीट किया गया है कि पोस्टर लाजवाब है-

https://twitter.com/deepakparab2424/status/846988534867210242

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श लिखते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दकी बाबूमोशाय बंदूकबाज हैं, फिल्म के निर्देशक कुशन नंदी हैं यह है टीजर पोस्टर-

क्रुनाल नाम से ट्वीट किया गया है कि बाबूमोशाय बंदूकबाज जानलेवा है, नवाजुद्दीन सिद्दकी हमेशा नए अवतार में नजर आते हैं-

चित्रांगदा सिंह के साथ नवाजुद्दीन की इस फिल्म की घोषणा साल 2014 में ही हुई थी। थोड़ी-बहुत शूटिंग के बाद इसका काम रुक गया और फिर साल 2016 जून में शूटिंग का काम फिर से शुरू किया गया। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *