भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत हासिल कर लीहै। मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नॉर्थ कोरिया ह्यांग मि किम को मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया।
इसी के साथ उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। हालांकि, इस टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम वर्ग में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है। इस स्पर्धा में नॉर्थ कोरिया की मुक्केबाज को 5-0 से मात देकर ओलंपिक की ब्राॅन्ज मेडल विनर मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पांचवी बार गोल्ड मेडल जीता है। वो छह में से पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।
2014 एशियाई खेलों के बाद ये मैरी कॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है और एक साल में उनका पहला मेडल है।राज्यसभा सांसद, 35 साल की मैरी कॉम पांच साल तक 51 किलो में भाग लेने के बाद 48 किलोवर्ग में लौटी थीं। मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया था।
मैरी काॅम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “भारत आपकी उपलब्धि पर उत्साहित है-
Congratulations Mary Kom for clinching the gold at the ASBC Asian Confederation Women’s Boxing Championships. India is elated at your accomplishment. @MangteC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से मैरी कॉम को बधाई देते हुए लिखा गया है कि वह भारत की पहचान हैं-
Congratulations Mary Kom, icon of Manipur and of India, for winning the gold medal at the Asian Boxing Championship. You make us prouder with every punch #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 8, 2017