अरुण जेटली मानहानि केस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर जवाब दाखिल करने में देरी को लेकर सीएम पर जुर्माया लगाया है। दरअसल, अरुण जेटली ने 22 मई को 10 करोड़ रुपये की मानहानि की नई याचिका दाखिल की थी। केजरीवाल को इसी पर जवाब दाखिल करना था। इससे पहले कोर्ट ने 23 अगस्त को मानहानि केस में ही झूठा हलफनामा देने के मामले में केजरीवाल से जवाब मांगा था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि अरुण जेटली ने 2015 में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। केजरीवाल ने जेटली पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) का चीफ रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के खिलाफ जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का केस दायर किया था।