अाेपिनियन पाेस्ट
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं लाेग महसूस कर रहे हैं कि देश के साथ यूपी में भी परिवर्तन हो रहा है । अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, इसका जिक्र हमारे घोषणा पत्र में भी था। अमित शाह ने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर तीन साल के कार्यकाल में कोई दाग नहीं है। जबिक यूपीए की मनमोहन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हाेंने कहा यूपीए के दस साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा और हर दिन भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आता था। जबकि हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और उस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.
उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी सरकार और ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. किसानों की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2022 तक किसानों की कमाई दोगुनी हो जाएगी। यूपीए सरकार की खामियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मनमोहन सरकार में हर मंत्री खुद को पीएम समझता था। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। संघीय ढाचे के मुताबिक देश में जीएसटी लागू किया गया है और गरीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
देश की जनता बहुत बड़ा बदलाव महसूस कर रही है। मोदी सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में 50 अहम काम किए हैं। मुख्य कामों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए हैं। इसके साथ ही नोटबंदी से अरबों का कालाधन सामने आया है। मोदी सरकार ने हजारों गांवों में बिजली पहुंचाई है। वहीं अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत ने नई ऊंचाईयों को छुआ है। हमने 104 उपग्रहों को पहली बार अंतरिक्ष में भेजा है।
यूपी में भी कानून का राज होगा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी को 4 हजार 77 करोड़ रुपए ज्यादा दिया है। पनामा लीक पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि इसमें बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं। बिहार सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा बिहार में हमने गठबंधन में कोई तोड़फोड़ नहीं की है। नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा दिया है।
पाक से व्यापार पर सभी दलों से बात करेंगे
पाकिस्तान से सीमा पर होने वाले व्यापार पर बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान से व्यापार करने के मामले में सभी दल मिलकर बातचीत करेंगे।
जानिए अमित शाह की मीडियस से की गयी 10 खास बातें
– सात करोड़ 64 लाख युवाओं को लोन देकर रोजगार मुहैया कराया है.
– जीएसटी के बाद दवाईयों के दाम 18 प्रतिशत तक गिए.
– मई 2018 तक 19 हजार गांवों में बिजली पहुंच जाएगी
– 2022 तक किसानों की कमाई दोगुनी कर देगी.
– मोदी सरकार ने खाद के दाम कम किया, मोदी सरकार नेई मंडी जैसे कदम उठाए.
– देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है, तीन साल के कार्यकाल में मोदी सरकार पर कोई दाग नहीं.
– चार करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए हैं.
– 4 हजार 77 करोड़ रुपए यूपी को ज्यादा मिलेगा.
– मोदी सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक अधिकार दिया.
– 2019 में मोदी सरकार और ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.