अक्षय कुमार बने यूपी के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, सीएम योगी संग लगाई झाड़ू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए राज्य के विकास के लिए एक से बढ़ कर एक फैसले कर रहे हैं। पीएम मोदी की राह पर आगे बढ़ते हुए सीएम योगी ने आज राज्य के एक स्कूल में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है।
अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह ऐलान सीएम योगी ने किया। अक्षय ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ सड़क पर झाड़ू लगायी।

इस अवसर पर सीएम योगी के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी उपस्थित रही। बता दें कि अगले शुक्रवार को अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लिहाजा अक्षय अपने फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में हाथ बटा रहे हैं।

लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट करके ये जानकारी दी थी।

View image on Twitter

वहीं लखनऊ पहुंचने की जानकारी अक्षय कुमार ने कुछ इस अंदाज में दी थी-

View image on Twitter

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.

अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *