बॉलीवुड में खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जम्मू के बीएसएफ कैंप का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो शहीद लोगों की मदद करना चाहते हैं, उन्होंने एक ऐप बनाए जाने की अपील कि जिससे लोग सीधे इनकी मदद कर सकें। अक्षय कुमार ने पहले सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवानों को सलामी दी।

जवानों को देश का रियल हीरो बताते हुए अक्षय ने कहा, ‘मैं तो एक रील हीरो हूं,आप लोग रियल हीरो हैं, मैं तो नकली बंदूको से खेलता हूं और आप असली बंदूको से खेलते हैं, उसका इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ जैसलमेर में एक रात गुजार चुके हैं, उन्होंने इच्छा जताई कि यदि बीएसएफ अनुमति दे तो वह एक रात जम्मू बॉर्डर पर भी गुजारना चाहेंगे। उन्होंने कहा इससे हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है, पिछले तीन दिनों में भारतीय सेना ने अपनी दो जवान खो दिए, ऐसे वक्त में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जम्मू आकर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया।

अक्षय कुमार फिल्मों में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने ‘हॉलीडे’ में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंट, ‘रुस्तम’ में एक नेवी अधिकारी, ‘बेबी’ में सीक्रेट एजेंट और जासूस की भूमिका निभा चुके हैं।