वीरेंद्र नाथ भट्ट। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने पिता के पुराने साथी और राज्य सभा सदस्‍य बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला। अखिलेश ने कहा कि वर्मा ने उनके और पिता मुलायम सिंह के बीच झगडा कराने की कोशिश की। बेनी अपने पुत्र राकेश वर्मा के लिए बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन अखिलेश ने रामनगर से टिकट काटकर बगल के बहराइच जिले की कैसरगंज से टिकट दे दिया जिससे बेनी बहुत नाराज़ बताए जाते हैं। वह राम नगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अरविंद सिंह  गोप को चुनाव हरवाने के लिए मैदान में हैं।

बाराबंकी के रामनगर की चुनाव सभा में अखिलेश ने कहा, ‘अगर उनका  लड़का हमसे मिल लेता तो हम भी उनके परिवार में झगड़ा करवा सकते थे। हमने वो दिन भी देखा है जब हमें ही पार्टी से निकलवा दिया गया था। कोई अपने लिए या बेटे के लिए टिकट मांग रहा है और हमारे परिवार में झगड़ा करा रहा है।

हमसे तो साइकिल छीन ली गई थी लेकिन अरविंद सिंह ने मुश्किल के समय हमारी बहुत मदद की। पार्टी में विवाद और साजिश के समय गोप हमारे साथ खड़े थे और अब अपने ही लोग उन्हें चुनाव हरवाना चाहते हैं। गोप ने कोई गलती नहीं की है। हमने किसी का टिकट नहीं काटा, हम तो बगल की सीट दे रहे थे और यह हमारी जिम्मेदारी थी कि हम सीट जीत कर लाते लेकिन उनकी जिद थी की रामनगर से ही लड़ेंगे।’

अखिलेश यादव ने बेनी वर्मा पर अहसान फरामोश होने का आरोप  लगाया और कहा, ‘हम भी उनके परिवार में विवाद पैदा कर सकते थे, लेकिन हमने उन्हें कितना बड़ा पद दिया जिसके लिए 35 विधायक वोट करते हैं, लेकिन वो हमारे एक विधायक का नुकसान करना चाहते हैं।’

पिछले वर्ष जून में बेनी वर्मा कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे और उनको मुलायम सिंह ने राज्य सभा का टिकट देकर सांसद बनवा दिया था। उत्तर प्रदेश से राज्य सभा का द्विवार्षिक चुनाव जीतने के लिए कम से कर 35 प्रथम वरीयता मतों की जरूरत होती है। अखिलेश ने तब बेनी को टिकट देने का विरोध किया था। बेनी वर्मा उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र कांग्रेस वर्किंग कमटी के सदस्य थे और राहुल गांधी के विश्वस्त नेता थे।

अरविंद सिंह गोप के प्रति अपने समर्थन की घोषणा करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘हम बुजुर्गों का सम्‍मान करते हैं लेकिन हम बुरे वक्त के साथियों को छोड़ नहीं सकते।  अखिलेश ने जनता से अपील की कि जो लोग अरविंद सिंह गोप को चुनाव में हराने की साजिश रच रहे हैं उनको करारा जवाब देने की जरूरत है।