अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेशी दूतावासों के पास ज़ोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में 80 लोगों की मौत और 350 लोग घायल हुए हैं। आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ। इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन धमाकों से जर्मन और ईरानी दूतावास निशाने पर था।
हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक तालिबान पर ही जा रही है। अफगानिस्तान में फिर से सिर उठा रहे इस आतंकी संगठन ने अपने हमले तेज दिए हैं। इससे पहले मार्च में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने अमेरिकी दूतावास के पास स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल को निशाना बनाया था। हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले का जिम्मा ISIS ने लिया था।