आम आदमी पार्टी ने ईवीएम हैकिंग को लेकर एक डेमो दिखाया जिसके जरिये बताया गया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। विधानसभा में दिखाए इस डेमो के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। बताया जा रहा है कि बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की मान्यता खत्म कर देने की मांग की है। बीजेपी ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगने के बावजूद खामोश रहने पर भी सवाल उठाए हैं।
हालांकि कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग के सूत्रों के मीडिया में दिये बयान के जिस ईवीएम पर यह डेमो किया गया है वह सिर्फ प्रोटोटाइप थी। ईवीएम हैकथॉन चैलेंज के दौरान वो अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं। विपक्ष का कहना है कि आप ने दिल्ली विधानसभा में करप्शन पर लोगों से माफी मांगने की बजाय ये ड्रामा किया गया।
बता दें कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। सत्र की शुरुआत ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे से हुई। सदन में पहले अलका लांबा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अलका लांबा ने कहा कि अगर ईवीएम पर शक है तो क्या उसकी जांच होनी चाहिए। नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव पुरानी मशीन से हुए। जिसके बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो दिया। हालांकि वो असली ईवीएम की बजाय उसके जैसी दिखने वाली एस दूसरी मशीन लेकर आए थे।