एयर चायना मनाएगा भारत में अपने सुनहरे दस साल का जश्न

एयर चायना एविएशन इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। एयर चायना 30 अक्टूबर को भारत में अपने सफर के सुनहरे दस साल का जश्न मनाने जा रही है। इसी मौके पर एयर चायना अपने ग्राहकों का आभार जता मुंबई से बिजिंग के लिए नॉन स्टॉप सर्विस दे रही है। इसी सिलसिले में A330-300 एयर बस को भी लॉन्च कर रही है।

एयर चायना ने अपने ग्रहकों को प्रमुख तौर पर तीन तरह के केबिन देने की सुविधा दी है जिसमें एक बिजनैस, प्रीमियम इकोनॉमी और तीसरा इकोनॉमी है।

एयर चायना के मुताबिक पिछले कुछ सालों में चीन से मुंबई आने- जाने वाले लोगों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है। चीनी कंपनी का मानना है कि इस सेवा का मुंबई जैसे शहर तक पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपल्धता है। मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है. जिसमें बॉलीवुड और बिजनैस परिवार शामिल हैं। ऐसे में यह शहर दोनों देशों के रिश्तों को आर्थिक तौर पर मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

एयर चायना का कहना है कि हमारी कोशिश अपने ब्रॉन्ड को और मजबूती देना है। हमने अपने ग्राहकों के लिए 30% की छूट भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *