सैमसंग फिर मुसिबत में, Galaxy Note 7 में फिर लगी आग

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कंपनी बैट्री में आग लगने वाले स्मार्टफोन के बदले लोगों को इस दावे के साथ नया रिप्लेसमेंट दे रही है कि उसमें आग नहीं लगेगी। लेकिन कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और नए Galaxy Note 7 में आग लगने का चौथा मामला सामने आ गया है।

Galaxy Note 7 फटने का ताजा मामले अमेरिक के वर्जीनीया का है। खबरों की माने तो एक हफ्ते में यह चौथा मामला है। एक शख्स ने टेक पोर्टल को दिए स्टेटमेंट में कहा है, बेडरूम के नाइटस्टैंड टेबल पर पर रखे मेरे Galaxy Note 7 में आग लग गई। मैं जब उठा तो पूरा कमरा धुवें से भरा हुआ था। मैं घबरा गया’

उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को वर्जीनीया में ही स्प्रिंट स्टोर से उन्हें पुराने के बदले नया Galaxy Note 7 दिया गया था। द वर्ज के मुताबिक पीड़ित ने फोन रिप्लेस्मेंट की कॉपी और सीरियल नंबर भी भेजी है।

बता दें कि सैमसंग को इस बात की जानकारी है कि रिप्लेस किए गए Galaxy Note 7 में भी आग लग रही है। इस मामले पर कंपनी ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *