भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी को 38 साल पूरे हो गए हैं। 1980 में जब पार्टी बनी थी तब दो सांसदों के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन आज पार्टी अकेले दम पर बहुमत की सरकार चला रही है। इस दौरान पार्टी में कई तरह के बदलाव हुए हैं। आज बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी का दौर है।

बीजेपी के 38 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी न्यू इंडिया की पार्टी है। हम आभारी हैं कि हमें समाज के सभी आयु वर्गों के लोगों का समर्थन मिला है। हम वह पार्टी हैं, जो भारत की विविधता, यूनिक कल्चर और 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास रखती है।