पटना। बिहार में पांचों चरणों का मतदान खत्म हो गया है। इस विधानसभा चुनाव में कुल औसत मतदान 59.47 फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले सभी चुनावों से अधिक हुई है। पांच बजे तक जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उसके मुताबिक 59.46 फीसदी वोटिंग पांचवें चरण में हुई है। यह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग 2.5 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही सभी दलों के नेताओं ने दो-तिहाई बहुमत मिलने के दावे लगाने शुरू कर दिये हैं।
इससे पहले पांचवें चरण के मतदान में मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड के पीपरा ज्योति के मध्य विद्यालय लौआलगाम बासा बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट व सुरक्षा बलों में झड़प हो गई थी। अररिया के जोकीहाट के बूथ संख्या- 65 पर तैनात जवानों ने की दो राउंड फायरिंग की थी। बाद में माहौल शांत कराया गया। इससे पहले मधेपुरा में कहा गया था कि सुरक्षा कर्मी वोटरों को बरगला रहे थे। जिसके बाद भाजपा के पोलिंग एजेंट व सुरक्षा बलों में झड़प हुई। 57 सीटों पर इस चरण में 827 प्रत्याशियों का भाग्य तय अब इवीएम में कैद हो गया है।
जानें कहां क्या हो हुआ–
–कटिहार सदर के बैगना बूथ संख्या- 138 पर दलित वोटरों के साथ मारपीट, पुलिस मौके पर।
–दरभंगा (ग्रामीण) विस के बूथ संख्या 39 और 40 पर गड़बड़ी की शिकायत। विशेष दल पर मतदाताओं ने पैसा बांटने का लगाया आरोप।
–कटिहार के प्राणपुर के केवाला बूथ संख्या-60 पर कतार तोड़ने पर मतदाता की पिटाई, अस्पताल में भर्ती।
–अररिया के जोकीहाट के बूथ संख्या- 65 पर तैनात जवानों ने की दो राउंड फायरिंग, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को कराया शांत, मतदान सुचारू।
–किशनगंज के प्राथमिक विद्यालय फुलबारी बसंतपुर बूथ संख्या- 185 पर इवीएम खराब होने के कारण मतदान घंटों बाधित।
–रूपौली के दरगाह में रुपये बांटते दो गिरफ्तार, 40 हजार रुपये के साथ एक लग्जरी कार जब्त।
–मधुबनी के झंझारपुर में बूथ संख्या- 93 पर वोट डालने पहुंचे झंझारपुर सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी।
–पूर्णियां के बनमनखी के बूथ संख्या-58 पर मतदान बहिष्कार, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने लोग, 4 घंटे बाद वोटिंग शुरू।
–किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 112 व 113 पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, अधिकारियों के समझाने के बाद माने ग्रामीण।
–मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के मतदान केंद्र 67 पर ईवीएम खराब होने के कारण 2 घंटा बिलंब से शुरू हुआ मतदान।
–कटिहार के मनिहारी विस क्षेत्र के ओक्साटाल में बूथ 165 पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार।
–अररिया के बूथ-12 में बीजेपी एजेन्ट के पास चुनाव चिह्न वाला पेन था, इसके विरोध में जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा।
–मधेपुरा के घैलाड़ में बुथ 66 पर ईवीएम खराब होने से एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान।
–कोढा़ विस क्षेत्र के बेलगच्छी गांव स्थित बूथ आठ पर अभी तक महज एक वोट पड़ा है। यहाx 800 वोटर हैं। लोगों ने कर रखा है वोट बहिष्कार।
–मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड के पीपरा करोति के मध्य विद्यालय लौआलगाम बासा मतदान केंद्र पर भाजपा के मतदान अभिकर्ता की सुरक्षाबलों के साथ झड़प। सुरक्षाकर्मी पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप।
–मधेपुरा में जदयू सुप्रीमो शरद यादव ने मधेपुरा में किया मतदान।
–कटिहार में बूथ संख्या- 128 पर भी इवीएम खराब, विभिन्‍न विस क्षेत्रों में दर्जनों बूथों पर इवीएम खराब।
–पूर्णियां के शहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-43 और 44 पर इवीएम खराब होने के कारण लोगों में गुस्सा। 15 मिनट देर से शुरू हुई वोटिंग।
–सहरसा जिले के महिषि विस क्षेत्र में बूथ संख्या-242 पर ईवीएम खराब।
–किशनगंज में बूथ संख्या-213 और 199 पर भी ईवीएम में खराबी की सूचना।
–सुपौल में बूथ नंबर-72 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी के कारण वोटिंग देर से शुरू हुई।
–पूर्णियां में बूथ संख्या-67 और 68 पर भी ईवीएम में खराबी की सूचना है।
पांचवें चरण में मिथिलांचल व कोसी इलाके में बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। वोटरों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक दर्ज की गई। सीमांचल में मतदान में बाद में तेजी आई।
इस चरण में एनडीए, महागठबंधन समेत सपा, राकांपा, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) एवं एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे थे।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बुधवार को कहा था कि इस चरण में एक करोड़ 55 लाख 43 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 4 हजार 709 बूथों पर वोटिंग हुई। इनमें से 276 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित थे। कुल मिला कर 5518 अति संवदेनशील मतदान केंद्र थे। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई थी।
74 हजार 469 मतदान कर्मी व केंद्रीय सुरक्षा बल व राज्य पुलिस की 1033 कंपनियों की तैनाती इन मतदान केंद्रों पर की गई थी। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग हुई। अन्य सभी क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई।
इस चरण में 4054 ऐसे गांवों-समूहों को चुना गया था, जहां गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। यहां पर एक लाख 98 हजार 311 मतदाता हैं। इन इलाकों में 16 हजार 827 उपद्रवियों को चिह्नित किया गया था और उन पर खास निगाह रखी गई। इससे पहले एहतियातन इनमें से 80 हजार 74 व्यक्तियों से बांड भरवाया गया था। इसके साथ ही 12 हजार 47 गैर जमानतीय वारंटों की तामिला भी कराई गई थी।
इस चरण में 335 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गये थे। मधुबनी में 50, सुपौल में 20, अररिया में 24, किशनगंज में 28, पूर्णिया में 70, कटिहार में 28, मधेपुरा में 49, सहरसा में 16, दरभंगा में 50 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये थे। 57 सामान्य प्रेक्षक, 18 व्यय प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक व 09 मतदाता जागरूकता प्रेक्षकों को भी नियुक्त किया गया था।
57 सीटों पर किस दल के पास है कितना कब्जा
जदयू – 20, राजद – 08, कांग्रेस – 03, भाजपा – 23, लोजपा – 02, निर्दलीय – 01
कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही
महागठबंधन:जदयू – 25, राजद – 20, कांग्रेस – 12, एनडीए भाजपा -38, लोजपा – 11, रालोसपा – 05, हम – 03 , अन्य दल: बसपा – 54 ,भाकपा – 20 ,माकपा – 14, राकांपा – 18, निर्दलीय – 262
अंतिर चरण में इन दिग्गजों पर थी नजर–
अब्दुलबारी सिद्दीकी (अलीनगर), नीतीश मिश्र (झंझारपुर), बिजेंद्र प्रसाद यादव व किशोर कुमार मुन्ना (सुपौल), नरेंद्र नारायण यादव (आलमनगर), चंद्रशेखर (मधेपुरा), रत्नेश सदा (सोनबरसा), अब्दुल गफूर (महिषी), मो. जावेद (किशनगंज), अख्तरूल ईमान (कोचाधामन), नौशाद आलम (ठाकुरगंज), हिमराज सिंह (कदवा), लेसी सिंह (धमदाहा), बीमा भारती (रूपौली)।
इन जिलों में हुई वोटिंग–
मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा व दरभंगा।