इसरो ने रिसोर्ससैट-2A सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। 1235 किलोग्राम वजनी इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग कामयाब रही। इसे पीएसएलवी-सी36 के जरिए आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा गया है।
खबरों के मुताबिक यह सैटेलाइट भारत के जमीनी संसाधनों के बारे में जानकारी देगा। इस सैटेलाइट से यह जानने में भी सहायता मिल सकती है कि भारत के किस हिस्से में कौन से मिनरल हैं। रिसोर्ससैट-2ए का उद्देश्य संसाधनों का निरीक्षण है और यह साल 2003 एवं 2011 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-1 और रिसोर्ससैट-2 के अभियान की अगली कड़ी है। यह रिसोर्ससैट-1 और रिसोर्ससैट-2 द्वारा वैश्विक प्रयोगकर्ताओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली रिमोट सेंसिंग डाटा सेवाओं को जारी रखेगा।
इसरो ने कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी36 ने रिसोर्ससैट-2ए का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।’’ इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने इसे एक ‘सफल’ प्रक्षेपण करार देते हुए कहा कि यह ‘हमारे तीन चरणीय इमेजिंग डाटा’ की निरंतरता बनाए रखेगा, जो कि जमीन और पानी से जुड़े विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा।’’
पीएसएलवी की 38th उड़ान
- – रिसाेर्ससैट-2A को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने सुबह करीब 10:25 बजे उड़ान भरी।
- – पीएसएलवी की यह 38th उड़ान थी। इनमें से 36 कामयाब रहीं।
- – पीएसएलवी से अब तक 122 सैटेलाइट्स छोड़े जा चुके हैं।
- – 1999 से अब तक यह 79 विदेशी और 42 भारतीय सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका है।