दुनिया में सबसे छोटी उम्र का ऐप डेवलॉपर ‘तन्मय’- वीडियो

होश संभालते ही आज के बच्‍चे गुल्‍ली-डंडा नहीं, ऐप से खेलने लगते हैं लेकिन यही बच्‍चे जब ऐप डेवलप करने लगें तो उनका चर्चित होना स्‍वाभाविक ही है।किशोरावस्था से पहले तो वे स्कूल जाने, खेलने और ज़्यादा से ज़्यादा दोस्तों के साथ मस्ती करने तक सीमित होते हैं, लेकिन  कनाडा में रहने वाले 12 सालके तन्मय बख्शी ने पांच साल की छोटी-सी उम्र से ही कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना शुरू कर दिया। आज तन्‍मय का नाम दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऐप डेवलपरों में शुमार है। बेंगलुरू में शुक्रवार को आईबीएम के एक कार्यक्रम के दौरान उसने जो भाषण दिया, उससे उसका नाम हर शख्स की ज़ुबान पर है।
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तन्मय ने  कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में नए एल्गोरिदम ‘आस्क तन्मय’ के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसे दुनिया के पहले वेब-आधारित एनएलक्यूए सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है। यह सिस्टम आईबीएम वॉटसन के कॉग्निटिव कैपेबिलिटीज़ की मदद से तैयार किया गया है।
यह जीनियस बच्चा अपने ज्ञान को बांटना चाहता है। उसने  अपने भाषण की शुरुआत अपनी नई किताब और अपनी ख्वाहिशें बताने से की,  जिनमें इसी किताब पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ऑटोग्राफ लेने की इच्छा  भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *