कौन होगा दिल्ली का उपराज्यपाल, अटकलें जारी…

नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिल्ली के अगले उप राज्यपाल को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के तौर पर पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल का नाम सबसे आगे चल रहा है। बीते अगस्त में जब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा को बदलने की अटकलें तेज हुई थीं तो अनिल बैजल इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। दिल्ली के उप राज्यपाल के लिए अन्य दावेदारों में पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी, दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी और बीजेपी नेता जगदीश मुखी के नामों की भी सुगबुगाहट है।

वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे हैं बैजल

1969 बैच के आईएएस अफसर अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रहे हैं। बताया जाता है कि बैजल को गृह सचिव बनाने के लिए उस वक्त बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा और सुषमा स्वराज ने इस अफसर की पैरवी की थी। बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं और इनकी इमेज एक तेजतर्रार अफसर के तौर पर रही है। वो इंडियन एयरलाइंस के सीएमडी, प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के डेवलपमेंट कमिश्नर के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी हैं।

बस्सी का नाम भी आ रहा है उपराज्यपाल की दौड़ में

उप राज्यपाल बनने की रेस में दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर भीमसेन बस्सी का नाम भी सामने आ रहा है। बस्सी के पुलिस कमिश्नर के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार से उनके टकराव के किस्से जगजाहिर हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बस्सी पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाए। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम केजरीवाल कई बार बस्सी को घेर चुके थे। दूसरी ओर बस्सी एक सधे राजनेता की तरह केजरीवाल को जवाब देते हुए चुटकी भी लेते रहे।

बेदी को भी मिल सकता है मौका

दिल्ली के अगले एलजी के लिए संभावित उम्मीदवारों के तौर पर किरण बेदी का नाम भी आ रहा है। पूर्व आईपीएस अफसर बेदी को केंद्र सरकार की ओर से 29 मई को पुडुचेरी की उप राज्यपाल बनाया गया था। बेदी की इमेज एक कड़क इमेज वाली पुलिस अफसर के तौर पर रही है। उन्हें पुलिस सेवा के दौरान दिल्ली में भी काम करने का मौका मिला था।

जशदीश मुखी का नाम भी चर्चा में

बीजेपी नेता और अंडमान व निकोबार के उप राज्यपाल जगदीश मुखी के नाम की भी चर्चा दिल्ली के नए उप राज्यपाल के तौर पर चल रही है। जगदीश मुखी दिल्ली बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे मुखी मंत्री और दिल्ली विधानसभा नेता विपक्ष रह चुके हैं।

दिल्ली का नया उप राज्यपाल कौन होगा, यह फैसला केंद्र सरकार को करना है। लेकिन जंग का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ क्योंकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 दिनों के लिए देश से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *