अब वोडाफोन ने अपने कस्टमर्स के लिए 1 साल का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ रेड पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही है, यानी अगर आप वोडाफोन के रेड पोस्टपेड कस्टमर हैं और 1299 रूपये या इससे ज्यादा के प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।
कैसे उठा पाएंगे फायदा ?
वोडाफोन की वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक, रेड पोस्टपेड कस्टमर्स ऑफर हासिल करने के लिए ‘Netflix’ लिखकर 199 पर मैसेज कर सकते हैं। या वोडाफोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इससे जुड़ी डिटेल हासिल की जा सकती है।
क्या है नेटफ्लिक्स ?
नेटफ्लिक्स दरअसल ऑन डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर है। अमेरिका की ये कंपनी पिछले साल भारत में लॉन्च हुई। बता दें इसे मशहूर टीवी सीरीज और फिल्मों के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है। नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन लेना होता है।