विक्की कौशल के हिस्से आई बड़ी खुशी 200 करोड़ का सर्जिकल स्ट्राइक

uri-attack

विक्की कौशल के हिस्से आई बड़ी खुशी 200 करोड़ का सर्जिकल स्ट्राइक

uri-attackपिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाती हुई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने २८ दिनों में २०० करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वे इसे बार- बार देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन लगभग २३० करोड़ रुपये के आसपास तक हो सकता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग ८.२० करोड़ रुपये का औसत कारोबार किया था. उसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अब थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ खान बंधुओं की फिल्में दर्शकों ने नकार दीं, वहीं राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल जैसे उभरते कलाकारों ने अपनी फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म उरी के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल भी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हों भी क्यों न, विक्की ने जहां मसान जैसी गंभीर फिल्म से अपने अभिनय का लोहा मनवाया, तो दूसरी ओर फिल्म राजी (सौ करोड़) और संजू (तीन सौ करोड़) जैसी फिल्मों में खास भूमिका अदा की. फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बतौर अभिनेता विक्की की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने दो सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ली है.

बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे और उनके कई कैंप तबाह हुए थे. भारतीय सेना ने आतंकी हमले के बाद कैसे इस मिशन को अंजाम दिया, उरी में यही कहानी दिखाई गई है.

नरगिस और अमावस

nargis-fakriनरगिस फाखरी की पहचान बतौर अभिनेत्री कम, उदय चोपड़ा की गर्लफ्रैंड के तौर पर ज्यादा रही है. जब उदय का करियर ही कभी ‘लांच’ से आगे नहीं बढ़ा, तो दोनों का रिश्ता भी कभी ऑफिशियल नहीं हुआ. मैडम जब उदय के कुछ सेक्सी पिक्स लीक होने के चलते ट्रोल्ड हुईं, तो उनका साथ छोड़ कर उन्होंने हॉलीवुड की डगर पकड़ी, लेकिन वहां भी एक्स्ट्रा टाइप रोल ही मिले. अब जब उन्हें मुंबई के गुटखा किंग के सेल्फ एम्प्लायड बेटे सचिन जोशी के साथ फिल्म ‘अमावस’ मिली, तो वह उसके प्रोमोशन में शामिल होने के बजाय दुबई खिसक गईं. टीम परेशान कि नरगिस कहां हैं. और, नरगिस कहती हैं कि उन्हें ‘अमावस’ की रिलीज और प्रोमोशनल एक्टिविटी के बारे में कुछ पता नहीं. यही हाल रहा, तो उनके करियर पर अमावस की काली छाया पड़ते देर नहीं लगेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *