चेन्नई। वरदा तूफान सोमवार को दोपहर 2.15 बजे चेन्नई से टकराया तो उसका तांडव शुरू हो गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के मुताबिक, तूफान की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है। 8008 लोगों को 95 राहत शिविरों में भेजा गया है। मौसम विभाग ने बताया, “चेन्नई में हवाओं की रफ्तार 192 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई। अभी 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं।” हवाओं के चलते कई पेड़ उखड़ गए और कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम भी हो गया। सेना और एनडीआरएफ ने रिलीफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मछुआरों को भी वॉर्निंग दी गई है। 12 घंटे तक तेज हवा और भारी बारिश की भी बात कही गई है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। सेना और एनडीआरएफ रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। एनडीआरएफ के अफसर संतोष कुमार ने बताया कि 7 टीमें आंध्र प्रदेश के लिए रवाना की गई हैं, जो किसी भी हालात से निपट सकती हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन 6 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
साइक्लोन के चलते 50 फ्लाइटों पर असर पड़ा है। ये उड़ानें देरी से चल रही हैं या उनके रूट बदले गए हैं। तमिलनाडु सरकार ने एन्नोर और पलावेरकाडु इलाकों में रहने वाले लोगों से घर छोड़ने की अपील की है। मीटिअरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एस बालचंद्रन के मुताबिक, ‘अगले 36 घंटों में तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों, पुड्डुचेरी, चेन्नई और तिरुवलूर में भारी बारिश होगी।’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सबअर्बन रेल नेटवर्क को फिलहाल बंद कर दिया गया है। चेन्नई तक जाने वाली या शुरू होने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है या डायवर्ट कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश के कोस्टगार्ड डीआईजी ने कहा कि दो मछुआरों को बचाने के लिए भेजा गया शिप खराब मौसम के चलते पहुंच नहीं सका।
नेवी के चीफ पीआरओ कैप्टन डीके शर्मा के मुताबिक, तूफान के असर के चलते कई पेड़ उखड़ गए हैं। नेवी के दो शिप्स शिवालिक और कडमाट पर 10 डाइविंग टीमें भी तैनात हैं। 6 डाइविंग टीमें रेडी टू गो पोजिशन में हैं। विशाखापत्तनम में 22 डाइविंग टीमें स्टैंड बाई पर हैं। इसके अलावा एक सर्वे शिप को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है। राजाली और देगा नेवल एयर स्टेशन पर नेवी एयरक्राफ्ट भी ऑपरेशन के लिए तैयार है। आर्मी अफसरों के मुताबिक, रेस्क्यू-रिलीफ ऑपरेशन के लिए 7 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर: 044-25619206, 25619511, 25384965, 25383694, 25367823, 25387570
पुड्डुचेरी हेल्पलाइन नंबर: 1077, 1070
कुड्डालूर हेल्पलाइन नंबर: 1077, 04142-220700, 231666
सेना, एनडीआरएफ का रिलीफ ऑपरेशन शुरू
आंध्र प्रदेश कंट्रोल रूम नंबर: 0866-2488000
तमिलनाडु कंट्रोल रूम नंबर: 044-28593990