‘वरदा’ तूफान से निपटने की क्‍या है तैयारी

नई दिल्ली। चक्रवात ‘वरदा’ के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती हवाओं के बीच सोमवार को वरदा चेन्नई से होकर गुजरेगा। इस चुनौती से‍ निपटने के लिए क्‍या तैयारी की गई है, डालते हैं उस पर एक नजर।

नौसेना के प्रमुख पीआरओ कप्तान डीके शर्मा ने बताया कि चक्रवात वरदा के चलते पेड़ उखड़ने लगे हैं। हवाओं की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। ‘वरदा’ से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें भेजी गई हैं। भारतीय वायु सेना को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु ने चार जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा भी कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगे समूचे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि वरदा रविवार को दोपहर ढाई बजे चेन्नई से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था और यह सोमवार दोपहर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को अपनी चपेट में लेने से पहले पश्चिम की ओर बढ़ेगा।

वरदा की चेतावनी के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रेल सेवा प्रभावित हुई है। इस रूट पर आने और जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या-12711 विजयवाड़ा-चेन्नई को आंशिक रूप से गुडूर और चेन्नई के बीच रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 12712 चेन्नई-विजयवाड़ा को भी आंशिक रूप से चेन्नई और गुडूर के बीच रद्द कर दिया है। गाड़ी संख्या 66030 नेल्लोर-सुल्लुरपेटा मेमू कैंसल की गई है। गाड़ी संख्या 66026 सुल्लुरपेटा-चेन्नई मेमू भी रद्द की गई है।

एनडीआरएफ के डीजी आरके पचनंदा ने बताया कि एनडीआरएफ ने राहत के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 13 टीमें भेजी गई हैं। आंध्र प्रदेश में 7 टीम नेल्लोर, टाडा, सलूरपेटा, ओंगले, चित्तोर, विशाखापट्टनम में और तमिलनाडु में 6 टीमें तैनात की गई हैं। उनमें 3 टीमें चेन्नई के लिए रवाना हुई हैं। 2 टीमें त्रिवलूर और 1 महाबलीपुरम में है। इसके अलावा कुछ टीमें रिजर्व भी हैं।

चक्रवातीय तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में न जाने को कहा गया है। वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।

आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ घंटों के दौरान यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान इसके और तीव्र होने की आशंका है। इसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *