बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है, उनके नाम की डॉल का हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ था। कि अब तैमूर की शौहरत को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अब इस बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार किड ने ऐसा काम किया है जो उनके पेरेंट्स भी न कर सके।
बेहद क्यूट और प्यारे से नजर आने वाले तैमूर की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। लेकिन अब उनकी पॉपुलेरिटी के बारे में एक नई खबर सामने आई है। हाल ही में याहू ने एक लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार, खबरों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय पर्सनैलिटी में 2 साल के सैफ अली खान के छोटे नवाब तैमूर का नाम भी शुमार है। जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में तैमूर के माता-पिता सैफ-करीना इस लिस्ट में कहीं नजर नहीं आ रहे। वहीं पिछले सालों में भी सैफ करीना में से किसी को यह तमगा नहीं मिला।