BSF कैंप पर आतंकी हमला, जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

खबर है कि श्रीनगर एयरपोर्ट के पास BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं, इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और श्रीनगर आने और जाने वाली सुबह की सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने तड़के साढ़े चार बजे बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। जैसे ही इसकी खबर मिली बीएसएफ ने एक आतंकी को मार गिराया और दो को घेर लिया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।

आतंकी जिस इमारत में हैं उसे चारों ओर से घेर लिया है। इमारत के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं। आतंकियों के पास से 5 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। ये विस्फोटक बीएसएफ कैंप के गेट से मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बीएसएफ का ये कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के पास है।

श्रीनगर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को आगे जाने की इजाजत दी गई है। सुबह हमले के बाद ये रास्ता बंद कर दिया गया था। हालांकि, अभी तक एयरपोर्ट पर विमान सेवा बहाल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ये फैसला एयपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरलाइंस लेंगे।

इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11:30 बजे इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक बुलाई है। श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास हमले के बाद सभी मेट्रो शहरों को हाई अलर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *