पैसे बदलवाने वाला फ्री का फार्म भी बिक रहा है 2रु से 5 रु. में

निशा शर्मा।

नोटबंदी के बाद लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, कैश खत्म होने की समस्या से रुबरु होना पड़ रहा है। ऐसे में अगर फार्म के ना मिलने या फार्म पैसे में मिलने की बात सामने आए तो लोगों की मुश्किल का बढ़ना जायज है।

ओपिनियन पोस्ट को जानकारी मिली की पैसे बदलवाने के लिए मिलने वाला फार्म भी बिक रहा है और जरुरत के हिसाब से लोगों को मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा है। ओपिनियन पोस्ट इस खबर की वास्तविकता तक पहुंचा, तो पता लगा कि खबर सही है। हमने पाया कि फार्म बड़े बैंकों के बाहर 5 रुपए की कीमत पर मिल रहा है।

सीलमपुर से क्नॉट प्लेस पैसे बदलवाने आई पायल ने बताया की मुझे फार्म भरना नहीं आता, फार्म बैंक के अंदर मिलता है, पहले फार्म के लिए लाइन लगाओ, फिर पैसे के लिए लाइन लगाओ, ऐसे में तो हमारा नंबर कभी नहींं आएगा। पूछने पर कि फार्म कहां से लिया तो कहती हैं तुम्हें चाहिए, मैंने कहा हां तो बोलीं 5 रुपए में मिलता है हमारे यहां (सीलमपुर) पर। लाइन का भी झंझट नहीं है।

बैंक में लगी लाइनों में कुछ लोगों ने बताया कि वह फार्म खरीदकर घर से ही भरकर लाते हैं ताकि लाइन से हटने की जरुरत ही ना पड़े और किसी और परेशानी का सामना ना करना पड़े।

हमने जानना चाहा कि यह फार्म बैंक के लोग बेच रहे हैं या कोई और तो पता लगा कि बैंक के अधिकारी नहीं बल्कि कुछ लोग चाय, पानी बेचने वालों की तरह आते हैं और पूछते हैं फार्म चाहिए, 5 रुपए में मिलेगा। फोटो कॉपी करवाए हुए यह फार्म धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।

यही नहीं फार्म की कई कीमतें हैं। 2 रुपए से लेकर फार्म 5 रुपए तक पैसे बदलवाने का फार्म बेचा जा रहा है। फार्म बेचने वाले अपने ग्राहक ढूंढ रहे हैं, और उन्हें मासूम लोगों के तौर पर अपने ग्राहक मिल भी रहे हैं।

क्नॉट प्लेस के एचडीएफसी बैंक, पीएनबी बैंक और भी कई बैंको के बाहर लोगों को फार्म बेचा गया। इसकी एक वजह यह भी थी कि लोगों को फार्म बाहर की वजह बैंक के अंदर ही दिया जा रहा था। लोग अपना समय बचाने के लिए या अशिक्षित होने की वजह से फार्म घर से भर कर ला रहे हैं। ऐसी ही मजबूरियों और दिक्कतों को देखते हुए कुछ लोग इन मौकों का फायदा उठा फार्म को बेच रहे हैं।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली का दिल कहे जाने वाले क्नॉट प्लेस में फार्म बिना रोक-टोक बिक रहा है तो दूसरे इलाकों में इसका क्या हाल होगा।

यहां से Print करें फार्म-

exchange-form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *