निशा शर्मा।

फिल्म जन्नत 2 को आज पांच साल हो गए। ‘जन्नत 2’ 2008 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘जन्नत’ का सीक्वल थी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी जो लोगों ने खासी पसंद आई थी। फ़िल्म में इमरान हाश्मी, रणदीप हुड्डा, इमरान ज़ाहिद और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फ़िल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख और निर्माण महेश भट्ट, मुकेश भट्ट ने किया था। फ़िल्म की कहानी दिल्ली में गैरकानूनी हथियारों के विवाद पर आधारित थी। वास्तव में यह फिल्म 2005 में बनी अंग्रेजी फिल्म लॉर्ड ऑफ़ वॉर पर आधारित थी।

आज फिल्म पांच साल पूरे करने के बाद फिर से लोगों की यादों में ताजा हो गई है। फिल्म के कलाकार हों या दर्शक सब इसकी चर्चा कर रहे हैं।

@eshagupta2811 के साथ फिल्म की अभिनेत्री ईशा गुप्ता कहती हैं कि इमरान हाशमी और फिल्म के निर्देशक कुणाल देशमुख का  फिल्म को यादगार बनाने के लिए बहुत शुक्रिया। वहीं इमरान हाशमी @emraanhashmi भी ईशा की बात से इत्तेफाक रखते हैं साथ ही ईशा का भी फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। फिल्म में ईशा गुप्ता जाह्नवी तोमर के किरदार में दिखीं थी जिसे सोनू (इमरान हाशमी) चाहता था। जाह्नवी एक मिडिल क्लास लड़की थी जो एक स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर थी। वहीं सोनू (इमरान हाशमी) स्ट्रीट स्मार्ट है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए तेजी से पैसा कमाना चाहता है इसलिए वह अवैध हथियार बेचता है।

फिल्म में रणदीप हुड्डा के अभिनय को खूब पसंद किया गया था, रणदीप ने एसीपी प्रताप का रोल अदा किया था।   कहती हैं कि रणदीप के दिल तक पहुंचने वाला और बेहतरीन अंदाज एसीपी प्रताप के तौर पर कौन भूल सकता है। यही नहीं मुख्य किरदार में रहे इमरान हाशमी का किरदार सोनू दिल्ली केकेसी काफी चर्चा में रहा था। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म में लोगों को पसंद आई थी। फिल्म जन्नत 2 के गीत फिल्म की यूएसपी रहे हैं, लोगों ने फिल्म के गीतों को खूब सराहा था। फिल्म का गीत तू ही मेरा और तेरा दिदार हुआ आज भी लोगों की जुबान पर हैं। साथ ही फिल्म के डॉयलॉग भी दर्शकों के जहन में जगह कर गए थे।