https://www.youtube.com/watch?v=356hZ_Glwno
फिल्म ‘बार-बार देखो’ का चौथा गाना रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने के बोल हैं ‘नचदे ने सारे’। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक का सबसे शानदार शादी नम्बर कहा जा सकता है।
फिल्म का चार्म कही जाने वाली जोड़ी कैटरीन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर लोग फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने का वीडियो पोस्ट किया है। करण ने ट्वीट किया, ‘द शादी स्टाटर’।
करण जौहर का फिल्मों में शादी के गानों के साथ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लोग उनके गानो की सराहना करते हैं। चाहे वो ‘कभी खुशी कभी गम’ का ‘बोले चूड़ियां’ हो या ‘कल हो ना हो’ का ‘माही वे’।
इस गाने में पंजाबी लोक गीतों की झलक तो मिलती ही है साथ ही करण की फिल्मों के गीतों का स्टाइल भी आपको मिलेगा। इस गीत को जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है साथ ही गाने को आवाज भी जसलीन ने ही दी है। जसलीन के साथ गाने को हर्षदीप कौर और सिद्धार्थ महादेवन ने भी गाया है।
गीत में आपको सारिका और राम कपूर की झलक भी मिलेगी वहीं कैटरीना को आप पंजाबी स्टाइल में नाचते हुए पसंद करेंगे।
Hello there, I found your site via Google while looking for a related topic, your web site came up, it looks good. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.