ओपि‍नि‍यन पाेस्‍ट 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत में आए रूसी पर्यटक की मदद के लिए आगे आई। दरअसल रूसी पर्यटक के पास पैसे खत्म हो गए थे और उसका एटीएम पिन भी लॉक हो गया, जिसके चलते उसे तमिलनाडू के मंदिर में भीख मांगनी पड़ी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सुषमा ने इवेंजलिन नाम के इस पर्यटक की मदद का पूरा आश्वासन दिया। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि इवेंजलिन, आपका देश रूस हमारा परखा हुआ घनिष्ठ मित्र है। चेन्नै में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे। रूसी पर्यटक के भीख मांगने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी ।

चेन्नई में एक मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूस के नागरिक की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं । रूस के इस नागरिक का एटीएम पिन ब्लॉक हो गया था जिसके बाद इसे मजबूरन कांचीपुरम में एक मंदिर के बाहर भीख मांगना पड़ रहा था। स्वराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘इवनगेलिन, आपका देश रूस हमारा दोस्त है. चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे।’

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडु घूमने आए रूसी शख्स इवनगेलीन का एटीएम पिन किसी वजह से ब्लॉक हो गया था। 24 साल के इस रूसी यात्री को इस वजह से पैसे नहीं मिल पाए और वह मजबूरन भीख मांगने बैठ गया। ऐसा बताया गया कि इवेनगेलिन नाम का ये युवक कुछ दिनों से कांचीपुरम के श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के बाहर भीख मांगने की अवस्था में बैठा था। स्थानीय लोगों के लिए ये हैरानी का विषय बन गया कि एक विदेशी भारत में भीख मांग रहा है।

इसके बाद पुलिस ने रूसी यात्री के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें पाया गया कि पर्यटक के सभी दस्तावेज वैध थे। उसका वीजा भी अगले महीने के लिए वैध पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे कुछ पैसे देकर चेन्नै भेज दिया, जहां उसे रूसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया।

 

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुसीबत में फंसे विदेशी की मदद की हो।इससे पहले भी वो कई मौकों पर दूसरे देश के निवासियों की मदद करते हुए उन्हें वीजा उपलब्ध करवाने से लेकर अपने देश वापस भेजने तक जैसे कदम उठा चुकी हैं।