कितना दमदार है यह स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। वन प्‍लस अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन प्‍लस 3टी भारत में लॉन्च कर रहा है, जो इसके सभी पुराने फ़ोनों से अधिक दमदार होगा। वन प्लस के मुताबिक इस साल के आखिर तक वन प्लस 3 और 3टी  दोनों के लिए ऑक्सीजन ऑपेरिटंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉयड नूगा 7.0 अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

कंपनी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने पहले ही बताया था कि कंपनी इस बार हैंडसेट की इंटरनल मेमोरी को अपग्रेड करने जा रही है। यानी वन प्‍लस 3टी 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आ रहा है। इसके पिछले सभी मॉडलों में सबसे ज्यादा 64जीबी इंटरनल मेमोरी थी।

वन प्‍लस 3टी कई हाईटेक फीचर्स से लैस होगा। इसमें 6जीबी एलपीडीडीआर4 रैम भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने पिछले वैरिएंट वन प्‍लस 3 में भी इतनी ही रैम रखी थी। यानी कंपनी ने रैम नहीं बढ़ाया है। वैसे, भारतीय मार्केट में अभी तक 6जीबी से ज्‍यादा रैम वाले स्मार्टफोन नहीं आए हैं।

अगर स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो वन प्लस 3टी में क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में तेज है। वहीं, पिछला मॉडल केवल 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध था। नवीनतम फोन 64 और 128 जीबी दो मॉडल के साथ आता है।

इस नए फोन में सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा को भी पिछले की तुलना में दोगुना करते हुए 16 मेगापिक्सल कर दिया गया है। बैटरी 3400 एमएएच की है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 64 जीबी मॉडल की कीमत 399 पाउंड (करीब 33,700 रुपये), 439 यूरो (करीब 31,200) और 439 अमेरिकी डॉलर (करीब  29,800 रुपये) जबकि 128 जीबी के मॉडल की कीमत 439 पाउंड (करीब 37,100 रुपये), 479 यूरो (करीब 34,800 रुपये) और 479 डॉलर (करीब 32,500 रुपये) रखी गई है। भारत में इसकी कीमत 30,000 के आस-पास हो सकती है।

वन प्‍लस चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी है, जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी। इसके फाउंडर पेटे लाऊ और कार्ल पेई हैं। ये दोनों इससे पहले ओप्‍पो के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। ये कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन बना रही है। इससे पहले वन प्‍लस वन, वन प्‍लस 2, वन प्‍लसX, वन प्‍लस 3 लॉन्च हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *