दिल्ली पुलिस ने कई मासूम बच्चों से बलात्कार के आरोपी सुनील रस्तोगी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स की उम्र करीब 38 साल बताई जा रही है। रस्तोगी पर आरोप है कि उसने 12 साल में करीब 500 बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। साथ ही करीब 2500 नाबालिगों से रेप की कोशिश की है। इस आरोपी को हाल ही में दो बच्चियों से रेप करने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके सिलसिले में वह 6 महीने की सजा काट चुका है।

मीडिया में आई खबरों की मानें तो पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सुनील ज्यादातर 8 से 10 साल की स्कूल से घर आ रही बच्चियों को अपना निशाना बनाता था। वह उनसे कहता था की तुम्हारे पापा तुम्हें बुला रहे हैं, कुछ सामान देना है। इस तरह नाबालिग बच्चियां उसके झांसे में आ जाती थीं। वह मौका पाकर किसी सुनसान जगह पर बच्चियों से रेप करता था। आरोपी ने ज्यादातर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में घटनाओं को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ईस्ट दिल्ली में एक टेलर की दुकान पर काम किया था।

अब जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है तो पुलिस उससे छह मामलों में पूछताछ कर रही है। इनमें 3 केस दिल्ली के, दो रुद्रपुर और एक बिलासपुर का है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। वक अभी उत्तराखंड के रुद्रपुर में रह रहा था।

खबर यह भी है कि इस सीरियल रेपिस्ट की पुलिस को 2013 से तलाश थी। तब दिल्ली के न्यू अशोक विहार नगर पुलिस को दो नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी।

दोनों मामलों में नाबालिगों ने बताया कि आरोपी लाल जैकेट और ब्लू जींस पहने था। उसने बच्चियों को नए कपड़े दिलाने का लालच दिया था। पुलिस ने इस सीरियल रेपिस्ट की तलाश में नॉर्थ इंडिया की जेलों में बंद या वहां से रिहा हुए कैदियों का डाटाबेस देखा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसका स्केच बनाया गया।

पुलिस ने 100 सस्पेक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की। फिर एक-एक स्केच और फोटो की पड़ताल करने के बाद तीन संदिग्धों को चुना। जिसके बाद पुलिस इस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई।