मुंबई-कल की गिरावट के बाद आज बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू बाजारों को सहारा मिला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स.35 और निफ्टी में करीब .21 फीसदी तक की तेजी दिख रही है। इस तेजी के माहौल में सेंसेक्स 27,400 से ऊपर नजर आ रहा है तो निफ्टी 8280 के ऊपर निकल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 13,550 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 11,630 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिख रही है। बीएसई के आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5-0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17,845 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 69.5 अंक यानि 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 27400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 8277 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।