रेनॉ ने उतारी 1000 सीसी की क्विड, कीमत चार लाख से कम

नई दिल्ली। फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ ने भारत में अपनी विस्तार योजना के तहत एंट्री लेवल कार क्विड का नया वर्जन लांच किया है। 1.0 लीटर (999 सीसी) इंजन क्षमता वाली इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 3.83 लाख (आरएक्सटी) रुपये रखी गई है। वहीं आरएक्सटी (अॉप्शनल) वेरियेंट की कीमत 3.96 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल घरेलू कार बाजार में क्विड का 0.8 लीटर (800 सीसी) इंजन वाला वर्जन मौजूद है। क्विड के 800 सीसी वर्जन की तुलना में 1000 सीसी वर्जन की कीमत सिर्फ 22 हजार रुपये अधिक है। ऐसे में यह इस सेगमेंट की दूसरी कारों खासकर मारुति की वैगन आर, सेलेरियो, हुंडई की आई 10 को कड़ी टक्कर देगी। स्टाइलिश, एसयूवी वाले लुक और कम कीमत में ज्यादा फीचर्स की वजह से क्विड को युवाओं खासकर पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों में काफी पसंद किया जा रहा है।

सोमवार को क्विड का नया वर्जन लांच करते हुए रेनॉ इंडिया के एमडी व सीईओ सुमित साहनी ने बताया कि इसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेचा जाएगा। उन्होंने इसे ग्लोबल कार करार देते हुए बताया कि यह 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। क्विड की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी को इस कार से काफी उम्मीद है। इसकी वजह यह भी है कि इसकी बदौलत कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में काफी बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल घरेलू कार बाजार में रेनॉ की हिस्सेदारी करीब 4.5 फीसदी है। साहनी ने बताया कि विस्तार योजना के तहत कंपनी अपने आउटलेट्स की संख्या को इस साल के अंत तक बढ़ाकर 270 करेगी। साथ ही अगले एक-दो साल में कंपनी हर साल एक कार भारतीय बाजार में उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *