भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी का बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. उनकी चाणक्य जैसी रणनीति और पूरे साल सक्रिय रहने की क्षमता के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके ऊपर विश्वास बरकरार है. इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत में मोदी के साथ-साथ अमित शाह का भी बड़ा योगदान है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद 62 सीटों पर जीत दिलाने में अमित शाह की बड़ी भूमिका रही है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि क्या आगे भी अमित शाह संगठन में बने रहेंगे या फिर वह सरकार में शामिल होंगे. ऐसी चर्चा है कि इस बार अमित शाह को सरकार में कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती है. लेकिन, अगर अमित शाह को मंत्री बनाया गया, तो कौन सा मंत्रालय उनके व्यक्तित्व के लायक होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि अगर अमित शाह को मंत्री बनाया जाता है, तो उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन ऐसे में राजनाथ सिंह का मंत्रालय बदलना पड़ेगा. दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि अमित शाह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है. राजनीतिक गलियारों में अमित शाह की अगली भूमिका को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. संभव है, अभी अमित शाह को मंत्री न बनाया जाए और कुछ दिनों के बाद जब पार्टी अध्यक्ष के लिए चेहरे की तलाश पूरी हो जाए, तो फिर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए.